संगणकपर देवनागरी क्यों और कैसे लिखें --
यदि आप दिलसे हिंदीके लिये समर्पित हैं लेकिन तकनीकि कठिनाइयोंकी जानकारी नही रखते तो सरलतासे कठिनाइयोपर विजय पाने हेतु इसे पढें और उपयोग में लायें --
यदि आप सरकारी उच्चाधिकारी हैं तो आपकी सर्वप्रथम दुविधा है कि आपके विभागकी वेबसाइट अर्थात् जानकारी-स्थल हिंदीमें समुचित रुपसे कारगर नही है।
क्या आप दिलसे इसका उपाय करना चाहते हैं -- तो इसकी युक्ति है इनस्क्रिप्ट
------------------------------------------------------------------------------------------------------
२. संविधान की धारा ---------------- में राजभाषा के रूप में हिन्दी को प्रस्थापित करने के लिये पंद्रह वर्षका समय नियत किया गया और जनता, लोकसभा सदस्य तथा सरकार, सभी को यह जिम्मा दिया गया कि उसके लिये सफल प्रयास करें। राजभाषा हिंदी के साथ-साथ सभी भारतीय लिपियाँ व भाषाओंके लिये भी प्रायः ऐसा ही निर्देश दिया गया।
शनिवार, 19 अप्रैल 2014
सदस्यता लें
संदेश (Atom)