मंगलवार, 3 नवंबर 2015

Devnagari fonts on Unicode support


Mangal - यह विण्डोज़ 2000 के जमाने से विण्डोज़ का डिफॉल्ट फॉण्ट है। यह सेंस सेरिफ है इसलिये स्क्रीन रीडिंग हेतु उत्तम है यानि स्क्रीन पर इसमें पाठ सुपठनीय होता है लेकिन प्रिंट लेने, ग्राफिक्स कार्य या pdf बनाने के लिये उपयुक्त नहीं है क्योंकि इन कार्यों में इसका रूप बदसूरत दिखता है।

Arial Unicode MS - माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ इंस्टॉल होने के कारण लगभग हर विण्डोज़ कम्प्यूटर में मिल जाता है। कोई और फॉण्ट न होने पर मंगल की जगह इसे प्रयोग कर सकते हैं।

विण्डोज़ 7, 8 तथा 10 में आपको Aparajita (बैनर या लेख के मुख्य शीर्षक आदि के लिये उपयुक्त, सामान्य पाठ के लिये नहीं), Kokila (दिखने में कुछ हद तक चाणक्य जैसा), Utsaah (दिखने में Krutidev 010 जैसा) आदि फॉण्ट इनबिल्ट मिलेंगे। इनमें शीर्षक के लिये अपराजिता, सामान्य पाठ के लिये कोकिला तथा ज्यादा बारीक टैक्स्ट के लिये उत्साह उपयुक्त है।

यदि आप लिनक्स प्रयोग करते हैं तो उसमें Lohit Devanagari नामक फॉण्ट डिफॉल्ट है। यह स्क्रीन रीडिंग के लिये अच्छा फॉण्ट है, साथ ही प्रिंट भी ठीक ही आता है।

संस्कृत पाठ के लिये Sanskrit 2003 नामक फॉण्ट श्रेष्ठ है। इसका प्रिंट बड़ा सुन्दर आता है लेकिन फॉण्ट साइज ज्यादा छोटा हो तो स्क्रीन पर पढ़ने में दिक्कत आती है क्योंकि अक्षर मोटे होते हैं।

संस्कृत के लिये Siddhanta (सिद्धान्त) नामक फॉण्ट भी उल्लेखनीय है क्योंकि यह एकमात्र फॉण्ट है जिसमें यूनिकोड कूटबद्ध सर्वाधिक देवनागरी वर्ण (वैदिक स्वर चिह्नों समेत) सम्मिलित हैं।

आशा है इनसे आपका काम चल जायेगा, इनके अतिरिक्त और भी काफी फॉण्ट हैं। कई तो निःशुल्क हैं, आप नेट पर खोज सकते हैं। यदि आप किसी बड़े प्रिंट व्यवसाय में है तो कुछ कम्पनियाँ प्रोफैशनल फॉण्ट भी बेचती हैं। 
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
expert advice by ePandit | ई-पण्डित sharma.shrish@gmail.com

सोमवार, 2 नवंबर 2015

विश्व पटलपर हिंदी

विश्व पटलपर हिंदी
(अन्य उत्तम टिप्पणियाँ)
http://www.hindi-bharat.com/2010/02/blog-post.html






















सोमवार, 31 अगस्त 2015

VNIT, Nagpur International Conference on Research for Resurgence 12-13 February 2016

International Conference on Research for Resurgence VNIT, Nagpur
12-13 February 2016, VNIT, Nagpur. च्या निमित्ताने --
सर्वप्रथम VNIT, Nagpur चे अभिनंदन -- हा आपव्या देशांत अत्यंत दुर्लक्षित राहिलेला विषय हाती घेतल्याबद्दल. पण......
हा ही एक उत्सवच रहाणार की मागील इतिहीसाचे भान ठेवत भविष्याचा वेध घेऊ शकणार -- आऱंभशूरता ठरणार की चिरंतनतेच्या दिशेने काही समर्थ पावली टाकणारी योजना यातून निघणार, हे प्रश्नचिह्न अधिकच मोठे मोठे होत आहे. दुसरेही मोठे प्रश्नचिह्न आहे -- या कार्यक्रमातून 1000 वर्षांपूर्वी आम्ही किती मोठे होतो यावरच आधारित पेपर्स वाचले जाणार की आज आपण जगाच्या तुलनेत किती मागे आहोत त्यावरही पेपर वाचला जाऊन आपल्याकडील आज असलेल्या सुविधांचा व पूर्वसंचित ज्ञानाचा एकत्रित वापर करून निकट भविष्यात काय शोध केला जाऊ शकतो यावरही चर्चा मसलत होणार ?
या कॉन्फरंस साठी बरीच पूर्वतयारी होत असणार, पण मागे काय काय झालेले आहे त्याचा शोध घेतला जाणार का
गेल्या वीस वर्षात देशांत जे काही रिसर्च झाले त्याची सूची व विषयवार सूची करून ते लगोलग एका वेबसाईटवर टाकत गेल्यास कार्यक्रमाचा किक-स्टार्ट त्यातून होऊ शकेल.
शोधक्षेत्रात काम करताना विद्यार्थ्यांतर्फे सर्व्हे-कम- फाइंडिंग असा एक उपक्रम हाती घेतला जाऊ शकतो. असे हजारो छोटे छोटे प्रकल्प आजही नितांत आवश्यक आहेत . तसेच मोठ्या संकल्पनाही आवश्यक आहेत -- उदा - भारतातील एखादी मोठी शोधसंस्था संस्कृत व्याकरण-आधारित आज्ञावली रचून त्या आधारे वाचिक कमांडवर चालणारे संगणक बनवण्याचा शोध प्रकल्प घेऊ शकते का ?
शोधक्षेत्रात मागे पडलेली भारतीय परंपरा पुन्हा वाढीस लागो ही शुभेच्छा

शनिवार, 29 अगस्त 2015

डिजिटल भारत और बाल-सुलभ हिंदी लेखन

अजिक्य भारत
डिजिटल भारत और बाल-सुलभ हिंदी लेखन
(व्यावहारिक रूपमें प्रत्यक्ष   हिंदीलेखन पाँच मिनटोंमें संगणकपर सीखें)
श्री मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने दो-तीन सपने देश के सम्मुख रख्खे -- मेक इन इंडिया का,  डिजीटल भारत का और स्मार्ट सिटी का। इन तीनों सपनों का आपसी जुडाव मैं इस रुप मे देखती हूँ की, ये तीनों मानो बिजली के पंख के तीन पात हैं, जो एक केंद्र से गती पाते हैं और उसका चक्कर लगाते हैं। वह एक सूत्र जो इन तीनों सपनों को साकार करने मे गती दे सकता है वह है  संगणक पर बाल-सुलभ पद्धती से टंकलेखन का कौशल्य।

       भारत की आधी से अधिक जनसंख्या आज भी गाँवों में बसती है और यह सच्चाई है की यह विशाल जनसंख्या आज भी देशी भाषाएँ बोलती हैं, देशी विचार करती हैं, देशी लिपियाँ लिखती हैं।  इन्हें डिजिटल बनाना हो तो देशी भाषाएँ ही सर्वोत्तम हैं। दूसरी ओर संगणक आधारित व्यवसाय करने वाले अधिकांश तंत्रज्ञ संगणक के माध्यम से जल्दी से जल्दी धनिक और अतिधनिक होना चाहते हैं। परंतु इन्होंने इस तथ्य को अभीतक नही समझा है कि वे जितनी शीघ्रतासे संगणक व्यवहार के लिए भारतीय भाषाएँ व  भारतीय लिपियोंको आधार बनाएँगे उतनी जल्दी वे डिजिटल भारत के सपने को आगे बढाएँगे और अपना वांछित लाभ भी ले पाएँगे।

क्यों संगणक तंत्रज्ञ देशी भाषाओं से दूर हैं? इसका एक बडा कारण है। संगणक तंत्रज्ञ की संगणक शिक्षा का आरंभ अंग्रेजी भाषा और रोमन लिपी और क्वेर्टी की बोर्ड से होता है। इनसे थोडा उचककर यदि वह देशी भाषाओं के संगणक सहभाग को देखे तो वहाँ पूरी अव्यवस्था दीखती है। कई कई प्रकार के बे-तालमेलवाले सॉफ्टवेअर, हर एक के अलग अलग फॉण्ट  सेट्स और इंटरनेट पर सब के सब टाँय टाँय फिस्स्। सरकारी राज से उपलब्ध कराए फॉण्ट  सेट्स का भी वही हाल। फिर सभीका सहारा अर्थात् गूगल की ओर देखो तो वहा देशी फॉण्ट  तो हैं परन्तु उनका टंकलेखनभी रोमन लिपीके माध्यमसे करना पडता है । देशी भाषा तो केवल पडदेपर दीखती है। मनका चिन्तन रोमन लिपीसे ही करना पडता है।
        जो पते की बात तंत्रज्ञ नही जानते वह यह कि हिंदी टंकन की एक अत्यंत सरल पद्धती हैं - बाल-सुलभ हिंदी। वही बाल-सुलभ बांग्ला भी है, वही बाल-सुलभ गुजराती भी है और वही बाल-सुलभ कन्नड, तमिल, मराठी, गुरुमुखी या ओडीसा भी।  इसे मैं बाल-सुलभ इसलिए कहती हूँ कि, स्कूलों में भारतीय भाषाएँ सीखते हुए बच्चे जिस वर्णमाला को याद करते हैं - उसी वर्णक्रम के अनुसार की-बोर्ड पर वर्णाक्षर लिखे जाते हैं। उदाहरण के लिए - कखगघङ की स्थिती की बोर्डपर एक दूसरेके  पास पास है, तथदध पास पास, पफबभ पास पास हैं, अआ, इई, उऊ, एऐ, ओऔ पास पास हैं। और भला हो इसे बनाने वाले संगणक इंजिनीअरों का कि लिपी कोई भी हो, परंतु की-बोर्ड पर अक्षरों की जगह एक ही हैं। अतः जिसने मराठी में सीख लिया वह तेलगू टंकन भी कर सकता हैं और गुजराती भी।

  इसमें कोई संदेह नही की यह बालसुलभ की-बोर्ड, जिसे टेक्निकली इनस्क्रिप्ट नाम दिया गया, यह डिजिटल भारत के सपने के लिए एक बहुत सशक्त माध्यम है। इसके तीन कारण हैं- पहला, यह इंटरनेट पर टिकाऊ है, सभी नये संगणकों में और नये स्मार्ट मोबाईलोंमें यह बाय-डिफाँल्ट मौजूद है। अर्थात नयेसे खरीदना या इनस्टाँल करना नही है। पुराने विन्डोज XP पर भी इसे सरलता से इनस्टाँल किया जा सकता है, क्योंकि विन्डोज इनस्टाँलेशन की सीडी में इसकी फाइल i-386 होती है। तीसरा कारण यह है कि, इसमें की-बोर्ड के लेआउट को वर्णक्रम के अनुसार अर्थात् कखगघङ के क्रमसे बनाया गया है।  अतएव  ग्रामीण और शहरी इलाकों में जो बच्चे छठी के बाद से स्कूल ड्राप आउट होना शुरु हो गये, उन्हें भी डिजिटल भारत और संगणक-मित्रताकी मुहिम में शामिल किया जा सकता है, चाहे वह बच्चा किसी प्रांत में क्यों न रहता हो। संगणक तंत्रज्ञों को यह तथ्य भी ध्यान में रखना चाहिए कि, देश में आज भी केवल ३० प्रतिशत बच्चे ही आठवीं तक पहुँचते है और केवल १५ प्रतिशत ग्यारहवीं तक । अपने व्यवसाय के लिए यदि वे बाल-सुलभ टंकलेखन पद्धती अपनाएँ तो वे एक बहुत बडे युवा समुदाय को आकर्षित कर सकते हैं।
     
          डिजिटल भारत के सपने के लिए सबसे बडा योगदान मानव संसाधन विभाग का हो सकता है, स्कूली शिक्षा प्रणाली को यही विभाग संचालित करता है। स्कूलों में जितनी जल्दी बाल-सुलभ इनस्क्रिप्ट पद्धती से संगणक लेखन सिखाया जाएगा, उतनी जल्दी देश की जनता डिजिटल भारत की ओर उन्मुख होगी। रोजगारी का भी एक बडा अवसर निर्माण होगा।

        डिजिटल भारत के हेतू एक और काम आवश्यक है और वह है ग्रामीण कनेक्टीविटी का।  इसकी चर्चा मैंने पहले भी एक लेखमें की है (दूर-संचार की दिशा में प्रभावी पहल --देशबन्धु दि 24, JUN, 2014,
 http://www.deshbandhu.co.in/newsdetail/4557/10/0 )  कि,  देश में बहुत बडी मात्रा में रेल्वे और पेट्रोलियम मंत्रालय के पास OFC (Optic Fibre Cable) के जाल बिछे हैं  जो ग्रामीण इलाको से गुजरते हैं और जिनकी क्षमता पूर्णतया उपयोग मे नही लाई जा रही। यदि हम उन्हें लो कँपँसिटी (low-capacity) OFC द्वारा ग्रामीण इलाकों तक  ले जायें और वहाँ आगे  ग्रामपंचायत की अगुवाईमें कॉपर केबल द्वारा कनेक्शन उपलब्ध करवाएँ तो देश कई ग्रामीण इलाको को शीघ्रता से संगणक तंत्र के साथ जोडा जा सकता है। यह ऐसा ही उपयोगी है, जैसे हम गाँवोंको राष्ट्रीय महामार्गसें जोडने के लिए छोटे रास्ते बनाते हैं तो उस गाँव से शहरी गतिविधियाँ तत्काल बढ जाती हैं और गाँवके लोग शहरोमें जा बसने की जगह अपने गाँवमे रहकर शहरी व्यवहार करना पसंद करते हैं। ग्रामीण भागोंमें OFC  द्वारा तीव्र गति वाली इंटरनेट सुविधा देना और उन्हें उनकी अपनी भाषा, अपनी वर्णमाला के माध्यमसे संगणक व्यवहार के लिए कौशल्य प्रदान करना, ये दो कार्यक्रम डिजिटल भारत के लिए प्राणवायू समान सहायक होंगे।
--------------------------------------------------------------------------
भाषावैज्ञानिक दृष्टि से देवनागरी लिपि की वर्णमाला विश्व की सभी वर्णमाला लिपियों की अपेक्षा निश्चय ही पूर्णतर है। देवनागरी की वर्णमाला (वास्तव में, ब्राह्मी से उत्पन्न सभी लिपियों की वर्णमालाएँ) एक अत्यन्त तर्कपूर्ण ध्वन्यात्मक क्रम (phonetic order) में व्यवस्थित है। यह क्रम इतना तर्कपूर्ण है कि अन्तरराष्ट्रीय ध्वन्यात्मक संघ (IPA) ने अन्तर्राष्ट्रीय ध्वन्यात्मक वर्णमाला के निर्माण के लिये मामूली परिवर्तनों के साथ इसी क्रम को अंगीकार कर लिया।
जिस प्रकार भारतीय अंकों को उनकी वैज्ञानिकता के कारण विश्व ने सहर्ष स्वीकार कर लिया वैसे ही देवनागरी भी अपनी वैज्ञानिकता के कारण ही एक दिन विश्वनागरी बनेगी।

देवनागरी वर्णमाला[संपादित करें]

भाषावैज्ञानिक दृष्टि से देवनागरी लिपि को अक्षरात्मक (सिलेबिक) लिपि कहते हैं। लिपि के विकाससोपानों की दृष्टि से चित्रात्मकभावात्मक और भावचित्रात्मक लिपियों के अनंतर "अक्षरात्मक" स्तर की लिपियों का विकास माना जाता है। पाश्चात्य और अनेक भारतीय भाषाविज्ञानविज्ञों के मत से लिपि की अक्षरात्मक अवस्था के बाद अल्फाबेटिक (वर्णात्मक) अवस्था का विकास हुआ।ध्वन्यात्मक (फोनेटिक) लिपि, लिपि की सबसे विकसित अवस्था मानी गई है।
"देवनागरी" को अक्षरात्मक इसलिए कहा जाता है कि इसके वर्ण वस्तुत: अक्षर (सिलेबिल) हैं अर्थात स्वर भी और व्यंजन भी। "क", "ख" आदि व्यंजन सस्वर हैं- अकारयुक्त हैं। वे केवल ध्वनियाँ नहीं हैं अपितु सस्वर अक्षर हैं। परंतु यहाँ यह ध्यान रखनेकी बात है कि भारत की "ब्राह्मी" या "भारती" वर्णमाला की ध्वनियों में व्यंजनों का "पाणिनि" ने वर्णसमाम्नाय के 14 सूत्रों में जो स्वरूप परिचय दिया है- उसके विषय में "पतंजलि" (द्वितीय शती ई.पू.) ने यह स्पष्ट बता दिया है कि व्यंजनों में संनियोजित "अकार" स्वर का उपयोग केवल उच्चारण के उद्देश्य से है। वह तत्वत: वर्ण का अंग नहीं है। इस दृष्टि से विचार करते हुए कहा जा सकता है कि देवनागरी लिपि की वर्णमाला तत्वत: ध्वन्यात्मक है, अक्षरात्मक नहीं।
ग्रीकरोमन आदि वर्णमालाएँ हैं। आज रोमन वर्णमाला को अनेक सांकेतिक चिह्नों (डायक्रिटिकल मार्क्स) और नवलिपिसंकेतों के अनुयोग द्वारा, सर्वभाषालेखन के उद्देश्य से पूर्णतम बनाने की चेष्टा की गई/जाती है। उसमें विश्व की सभी भाषाओं को- उनके शुद्धोच्चारणानुसार लिखने की क्षमता बताई जाती है, फिर भी वहाँ भाषा की एक उच्चार्य ध्वनियों के लिए अनेक लिपिसंकेतों का प्रयोग (यथा "ख्", के लिए) आवश्यक होता है।

वैज्ञानिक लिपि की कसौटी[संपादित करें]

वैज्ञानिक लिपि की तुला के अनुसार किसी भी भाषा की लिपि के लिए मुख्यत: तीन बातें आवश्यक हैं :
  • (क) भाषा में जितनी उच्चारण-ध्वनियाँ हो उन सबके लिए अलग-अलग लिपिचिह्न हों;
  • (ख) प्रत्येक लिपिचिह्न द्वारा केवल एक उच्चारणध्वनि का बोध हो; और
  • (ग) एक उच्चारणध्वनि का बोध करानेवाला केवल एक ही लिपिचिह्न होना चाहिए।

देवनागरी लिपि की वैज्ञानिकता के प्रमाण[संपादित करें]

विश्व की अनेक प्रमुख लिपियों में ध्वनियों के नाम भिन्न हैं और उनके उच्चारणात्मक ध्वनिमूल्य भिन्न हैं। (जैसे 'h' का नाम 'एच' है और प्रायः इसका उच्चारण 'ह' होता है।)
नागरी में दोनों में कोई अंतर नहीं है। इसकी वर्णमाला का वर्णक्रम अत्यंत वैज्ञानिक है। ध्वनियों का वर्गीकरण क्रम भी बड़ा वैज्ञानिक है। 1. आरंभ में स्वरध्वनियाँ- (अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अ:) हैं।
2. तदनंतर स्थानानुसारी वर्गक्रम से 27 स्पर्श व्यंजन हैं:- (कवर्ग- क्, ख्, ग्, घ्, ङ्, चवर्ग- च्, छ्, ज्, झ्, ञ् टवर्ग- ट्, ठ्, ड्, ढ्, ण्; तवर्ग- त्, थ्, द्, ध्, न्; पवर्ग- प्, फ्, ब्, भ्, म्)
3. तत्पश्चात् अंतस्थ- (य् र् ल् व्)
4. तदनंतर ऊष्मध्वनियाँ (श्, ष्, स् और "ह्") हैं।
निम्नलिखित गुणों के कारण देवनागरी वैज्ञानिकता की कसौटी पर खरी उतरती है:
  • एक ध्वनि को निरूपित करने के लिये केवल एक सांकेतिक चिह्न प्रयोग किया जाता है।
  • एक सांकेतिक चिह्न के संगत केवल एक ध्वनि निकलती है।
  • स्वर और व्यंजन में तर्कसंगत एवं वैज्ञानिक क्रम-विन्यास - देवनागरी के वर्णों का क्रमविन्यास उनके उच्चारण के स्थान को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसके अतिरिक्त वर्ण-क्रम के निर्धारण में भाषा-विज्ञान के कई अन्य पहलुओ का भी ध्यान रखा गया है।
  • भारतीय भाषाओं के लिये वर्णों की पूर्णता एवं सम्पन्नता (५२ वर्ण, न बहुत अधिक न बहुत कम)।
  • उच्चारण और लेखन में एकरुपता
  • लेखन और मुद्रण मे एकरूपता (रोमन, अरबी और फ़ारसी मे हस्तलिखित और मुद्रित रूप अलग-अलग हैं)
  • लिपि चिह्नों के नाम और ध्वनि मे कोई अन्तर नहीं (जैसे रोमन में अक्षर का नाम “बी” है और ध्वनि “ब” है)
  • अर्ध-अक्षर के रूप की सुगमता (खड़ी पाई को हटाकर - दायें से बायें क्रम में लिखकर तथा अर्द्ध अक्षर को ऊपर तथा उसके नीचे पूर्ण अक्षर को लिखकर - ऊपर नीचे क्रम में संयुक्ताक्षर बनाने की दो प्रकार की रीति प्रचलित है।)
  • देवनागरी, "स्माल लेटर" और "कैपिटल लेटर", "प्रिन्ट रूप" "कर्सिव रूप" आदि की अवैज्ञानिक व्यवस्था से मुक्त है।

कुछ कमियाँ[संपादित करें]

उपरोक्त कसौटी के अनुसार देवनागरी की वर्तमान वर्णमाला में कुछ मामूली कमियाँ दिखतीं हैं-
  •  के कई रूप प्रयुक्त होते हैं; जैसे इन शब्दों में - राम, प्रथम, राष्ट्र, धर्म आदि।
  • क्ष, त्र, ज्ञ, श्र आदि संयुक्ताक्षरों को वर्णमाला से हटाया जा सकता है क्योंकि अन्य संयुक्ताक्षरों के लिये स्वतंत्र प्रतीक नहीं हैं।
  •  " की मात्रा से अनुस्वार के साथ-साथ पंचमाक्षरों का भी काम लिया जाता है; जैसे गङ्गा के स्थान पर गंगा, चञ्चल के स्थान पर चंचल, खण्डन के बजाय खंडन, पन्थ के जगह पर पंथ, कम्पन के स्थान पर कंपन, आदि।
  • कुछ संयुक्ताक्षरों को लिखने के कई रूप प्रचलित हैं।
फिर भी इतना अवश्य कहा जा सकता है कि परंपरागत सभी अन्य लिपियों की अपेक्षा देवनागरी लिपि अधिक पूर्ण और अधिक वैज्ञानिक है।

आलोचना एवं स्पष्टीकरण[संपादित करें]

लिपि की किलष्टता बहुत कुछ व्यक्ति एवं अभ्यास सापेक्ष होती है। अनभिज्ञ एवं अनभ्यस्त व्यक्ति को सरल लिपि भी क्लिष्ट प्रतीत होती है। प्रत्येक लिपि में कुछ तीव्र गतिशील और कुछ मन्द गतिशील लिखने वाले होते ही हैं। अत: लेखन की त्वरा भी लिपि से अधिक लिखने वाले की क्षमता पर निर्भर करती है। वर्णो की अधिकता तो संस्कृत में भी है। लेकिन यह संस्कृत का दोष नहीं, सम्पन्नता मानी जाती है। लिपि की वैज्ञानिकता की पहली शर्त है कि उसमें भाषा की प्रत्येक ध्वनि के लिए स्वतंत्र वर्ण हो। नागरी में शिरोरेखा का प्रयोग मात्रा अलंकरण के उद्देश्य से नहीं होता बल्कि उसके और भी उद्देश्य हैं। जैसे शिरोरेखा से घ, ध, भ, म आदि वर्णो की अलग पहचान स्थापित होती है। इससे प्रत्येक शब्द का अलग अलग अस्तित्व बनता है जैसे महादेव शब्द को अलग-अलग शिरोरेखा में लिखा जाये तो अर्थ भी बदल जायेगा। अलग शिरोखा से "महा" शब्द "देव" शब्द का विशेषण बन जायेगा जबकि एक शिरोरेखा में "महादेव" शब्द संज्ञा है।
नागरी में ट्ट, Æ, मूर्धन्य, ष, आदि का संबंध वैदिक संस्कृत आदि प्राचीन भारतीय भाषाओं से है जिनमें इन वर्णो से संबंध ध्वनियां विद्यमान थीं। अत: उन भाषाओं के सभी ग्रंथों में इन ध्वनियों का प्रयोग मिलता है। अस्तु आधुनिक आर्य भाषाओं में भी इन ध्वनियों को हटाया नहीं जा सकता क्योंकि प्राचीन भारतीय भाषा और साहित्य आधुनिक भाषा एवं साहित्य का उपजीव्य है। यह कहा जाता है कि नागरी में ख, घ, ध, म, भ आदि वर्णों में संदिग्ध्ता बनी रहती है, जैसे ख से "रव" का भ्रम होता है। लेकिन इस प्रकार का भ्रम तो रोमन में भी कैपिटल आई और स्माल एल, मए बए न अ आदि वर्णों में होता है। अरबी-फारसी में भी इस प्रकार के संदिग्ध वर्णों की अधिकता है। नागरी में शिरोरेखा के माध्यम से इन वर्णों की पृथक पहचान भली प्रकार हो जाती है। यह सतत् अभयास और ध्वनि ज्ञान पर आधरित है।
क्ष, त्र, ज्ञ को भी संयुक्त व्यंजन की दृष्टि से अनावश्यक बताया जाता है किन्तु संयुक्त व्यंजन होते हुए भी आवश्यक है, जैसे क्षत्रिय, लक्षण, पक्ष, त्रिशूल, त्रिदेव, ज्ञान, विज्ञ आदि। अत: इन ध्वनियों को ट्ट, झ, ण आदि ऐसे द्विववधि वर्ण हैं जो भ्रम उत्पन्न करते हैं, ऐसा कहा जाता है। ऐसे द्विवविध् रूप तो रोमन लिपि में लगभग सभी वर्णों में पाये जाते हैं, जैसे A (ए), a (स्माल ए), B (बी), b (स्माल बी), R (आर), r (स्माल आर), F (एफ), f (स्माल एफ) आदि लेकिन नागरी का प्रयोग इसके उद्भव काल से ही एकाधिक भाषाओं के लिए अत्यंत विस्तृत क्षेत्र में होता रहा है। इसी के परिणामस्वरूप कुछ वर्णों में किंचित भिन्नता आ गई है, ऐसा होना स्वाभाविक है। इसलिए भारत सरकार ने एक एक रूप को मानक मानकर उसका प्रयोग स्वीकार किया है।
अनुनासिकता संबंधी नियम भी नागरी में सुनिश्चित हैं। किन्तु सुविधा और प्रयोग की एकरूपता की दृष्टि से लेखन में कुछ भिन्नता आ गई है लेकिन उसके उच्चारण, अर्थ और व्यावहारिकता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। जो जानकार हैं वे अनुनासिकता का शुद्ध प्रयोग करते ही हैं, जैसे हंसी, भैंस, हिंसा, निन्दा, पम्प आदि। अनुनासिकता के प्रयोग में कुछ अवैज्ञानिकता का प्रचलन हो गया किन्तु प्रयोग में आते-जाते जो रूप प्रचलित हो जाता है, वही भाषा का एक अंग बनकर अपना स्थान बना लेता है। यह भाषा के विकास का नियम भी है। फिर भी इस अवैज्ञानिकता को स्वीकार करने में संकोच नहीं होना चाहिए। यद्यपि इसका निराकरण संभव नहीं प्रतीत होता।
देवनागरी में "र" के पांच रूप (प्रकार, कृतज्ञ, वर्ष, रकम, ड्रम) प्रचलित हैं किन्तु ये पांचों रूप अलग-अलग अस्तित्व एवं प्रयोग में वर्तमान हैं। अत: हिन्दी भाषा का एक आवश्यक अंग बन गए हैं। इन्हें अनावश्यक नहीं कहा जा सकता। नागरी पूर्णत: ध्वनि वैज्ञानिक है। इसमे ध्वनियों के उच्चारण क्रम के अनुसार ही वर्णों का सयोजन होता है - ध्वनियां जिस क्रम में उच्चारित होती हैं, उसी क्रम में लिखी जाती हैं। जैसे खट्टा, गड्डा, प्रेम, त्राण आदि। एक स्वर के साथ चार-चार व्यंजन तक संयुक्त होकर एक अक्षर बनाते हैं जैसे वर्त्स्य।
मात्राओं का विधान नागरी लिपि की सर्वाधिक प्रमुख विशेषता है। इसी के कारण वह वर्णात्मक लिपियों से अधिक विकसित दशा की वैज्ञानिक लिपि बन सकी है। टंकण, मुद्रण आदि प्रावधिक उपयोगों में यदि मात्राओं के कारण कुछ कठिनाई होती भी है तो केवल इसलिए कि नागरी के उपयुक्त यंत्रों के निर्माण का अभी तक समुचित प्रयास नहीं किया गया। इसमें लिपि का कोई दोष नहीं। मात्रा चिन्ह स्वतंत्र वर्ण नहीं बल्कि स्वर वर्णों के ऐसे कल्पित चिन्ह हैं जो व्यंजन वर्णों के साथ युक्त होकर उनमें अपने से संबद्ध स्वर की उपस्थिति की सूचना देते हैं। अत: मात्रा विधान अवैज्ञानिक नहीं है। नागरी लिपि में ध्वनि विश्लेषण की क्षमता भी प्रयाप्त है, जैसे 'चन्द्रिका' शब्द का ध्वनि विश्लेषण करें तो उसे च + अ + न् + द् + र + ि + क +आ के रूप में समझ जा सकता है।
संसार में ऐसी कोई लिपि नहीं है जिसमें लिखते समय हाथ न उठाना पड़ता हो। रोमन में जे, टी आदि वर्णों को लिखने में बिंदु लगाने, टी काटने आदि के लिए हाथ उठाना पड़ता है। अत: नागरी पर यह आरोप निराधर हैं। यह किसी भी लिपि के लिए संभव नहीं है कि उसमें संसार की सभी भाषाओं की ध्वनियों के लिए वर्ण हो। फिर भी सबसे अधिक वर्ण देवनागरी में ही हैं देवनागरी में जितना एक वर्ण के स्थान में लिखा जाता है उतने के लिए रोमन में कभी-कभी सात वर्णों का स्थान लगता है जैसे अंग्रेजी में 'थ्रू' व 'नॉलेज' आदि लिखने में अधिक समय, स्थान व श्रम लगता है। देवनागरी में ऐसा नहीं है। अस्तु आइजक पिटमैन और मोनियर विलियम्स जैसे विश्व के अधिकांश विद्वानों की यही मान्यता है कि "संसार की कोई लिपि यदि सर्वाधिक पूर्ण है तो, वह एकमात्र देवनागरी ही है"।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
sent to parasharas@gmail.com,  Ravishankar Shrivastava  on 13-06-2016

पराशरजी, वैसे भी हमने एक देश के नाते बहुत समय खो दिया है और धन्य हैं हम कि आगे भी समय खोते जा रहे हैं -- हमें तुरंत इनस्क्रिप्टको ही सर्वथा अपनाकर यह सारी मिसमॅचवाली खिचखिच समाप्त करनी चाहिये। अब बात है टाइपिंग संस्थाओंकी --वे इनस्क्रिप्ट पर शिफ्ट नही होना चाहते इसके ३ कारण हैं -- १) इनस्क्रिप्ट काकोर्स १ महीनेमें पूरा हो सकता है अतः यदि वे बेइमान हैं तो अपने ग्राहकोंको बहकाकर ८ महीने वाले रेमिंग्टन कोर्सके लिये कहेंगे।
(चलो मान लिया कि ऐसे केवल १० % हैं।)
२) उनके पास पुराने रेमिंग्टनके लिये बने-बनाये पाठ हैं और उनके पास इनस्किप््््््टके पाठ नही हैं । मुझे बहुत पहले एक सिद्धहस्त स्टेनो-टाइपिस्टने यह समझाया था कि ऐसे पाठोंके बिना स्पीडकी गॅरंटी नही और नौकरीके लिये स्पीडका सर्टिफिकेट देखा जायगा। फिर मैंने उसीको प्रोत्साहित करके उसीसे कुछ पाठ (मराठी) बनवाये थे और उसमें कुछ सुधार मैंने किये थे। ये पाठ लेकर हम रत्नागिरी जिलेमें एक ट्रेेनिंग कार्यक्रम चलाते हैं और १ महीनेमें २५ शब्द प्रति मिनट की स्पीड आती है केवल आधा घंंटा प्रति व्यक्ति प्रतिदिनसे। 
कहनेका मतलब ये कि पाठ बनानेके लिये हमें ही प्रयास करने होंगे। थोडेसे हिंदी पाठ आपको भेज रही हूँ। 
३) आज भी कई शासकीय संस्थाएँ टाइपिंगकी परीक्षा टाइपराइटरपर करवाती हैं। अतः संस्थाओंको भी मजबूरी में रेमिंग्टन की बोर्ड ही सिखाना पडता है। आपके इलाके में ऐसा हो रहा हो तो थोडा सरकारी अधिकारियोंको समझाइये। 
फिलहाल आप निम्न ३ लिंक देख सकते हैं। और यदि इनस्क्रिप्टके पक्षधर हैं तो इसका प्रचार जरा अधिक जोोोरसे करें क्योंकि हम बहुत बडी उपयोगिता खो रहे हैं अन्य सुनीकोोड-नॉन-कम्पॅटिबल कीबोर्ड अपनाकर।

मंगलवार, 25 अगस्त 2015

SHRUTI KRANTI MINUTES OF THE MEETING HELD ON 18TH NOVEMBER 2012

[DRAFT]

MINUTES OF THE MEETING HELD ON 18TH NOVEMBER 2012 TO EXPLORE ESTABLISHING A SANSKRIT SCIENCE SOCIETIES CONSORTIUM [S3C]

In person participants:
  1. Shri.J.Sreenivasa Murthy - jsreenivasamurthy@gmail.com
  2. Shri.Sreenivasa Varakhedi - shrivara@gmail.com
  3. Shri.G.N.Srinivasa Prasanna - gnsprasanna@iiitb.ac.in
  4. Shri.Seshadri Kaipa
  5. Shri.B.V.K.Sastry
  6. Shri.Om Vikas - dr.omvikas@gmail.com

Web Participant
  1. Smt.Leela Mahendale

What?, Why?, How? & Where? issues were discussed.
WHY?
  • Future Society is emerging as a knowledge society that will be knowledge predominant and voice interactive.
  • Technology is bringing newer tools to augment creativity and facilitate faster and wider human networking.
  • Multiple linguistic communities are reducing in number and creative aspects in native Language.

WHAT?

Amongst the living languages Sanskrit has well-developed voice based linguistic frame work. There is enormous literature on research findings which may help the Technologists to develop effective tools and techniques.  However the research finding in other languages will also be taken into consideration and thus evolving an integrated approach for technological development.

It is therefore proposed to develop voice centric human centered computing and communication for smooth knowledge networking amongst various linguistic communities.


HOW?

Already there are a number of research groups active in this direction.  There is enormous literature in Sanskrit unseen by modern linguists and technologists.

  • Attempt will be made to consolidate the available tools and techniques and integrate them to develop more complex systems for linguistic networking.

  • Mimicking human behavior and networking across a variety of cultures and communities is a complex Problem and ambitious technological goal to achieve.  Attempts could however be made to succeed in steps in collaborative mode.

That is why consortium approach is suggested. The activities may focus on three broad areas:
Technology
Education &
Proliferation

WHERE?

The consortium may have worldwide members and contributors.  They may be individuals, Institutions, Societies and Corporates.

Normally a number of Sanskrit societies exist with varied names and objectives such as

  1. Sanskrit studies to integrate in the School Curriculum for Innovation, Discipline and Global Harmony.
  2. Sanskrit studies to digital unite various linguistic communities.
  3. Sanskrit studies to contribute to speech enabled knowledge management.
  4. Transcreation of Sanskrit Science knowledge to dovetail with modern science & technology.
  5. Interdisciplinary research integrating cognitive science, knowledge technology, psychology, sociology, literature, economics, management etc.
  6. Emerging Sanskrit informatics – Technology Development and Knowledge Management.

After preliminary discussion, the following suggestions were made;

VISION: Shruti Kranti - connecting people in knowledge society

MISSION:

Technology:

To Develop standards for interoperable technologies and processes

Education:

To identify research problems and develop research methodologies to share with prospective researchers and to encourage various research groups to collaborate and produce products and services to benefit people.

Proliferation:

  • To encourage SSS to organize training/orientation programs for heads of institutions, faculty and students.  
  • To develop instructional material, laboratory kits, etc for distribution to schools and colleges
  • S3C to organize annual international conference in different countries, in India with a gap of minimum two years.

  1. The consortium may be registered as S3C [Sanskrit Science Societies Consortium] with the above vision and mission statements

  1. To begin with, a group ID may be created.  Since Google requires atleast six characters we may have group ID s3c.shrutikranti@gmail.com.  Domain name may also be asked for www.s3c.org

  1. Smt.Leela Mahendale may be entrusted to resolve issues related to formal registration as society/trust and prepare bye-laws.


  1. The core promoters for the proposed S3C may tentatively include the following and may be approached for their formal consent.

Shri.BVK Sastry
Smt.Leena Mahendale
Shri.Gopalaswami [Ex-Election Commissioner]
Shri.Om Vikas
Shri.R Nagraj [Infosys]
Shri.Sadgopan
Shri.V.N.Jha
Shri.Sampadanand Mishra
Smt.Radha Bhallabh Tripathi
Shri.Sashi Tewari [WAVES]
Shri.Nachiketa Tewari [IITK]
Shri.Narayana Murthy
Shri.Abdul Kalam
Shri.Suresh Krishna [TVS]
Shri.Venu Srinivasan [TVS]
Shri.R.Ramanujan

  1. The promoters from India may be requested to give a seed corpus contribution of Rs.10,000/- or more whereas promoters from abroad may be requested to give $500 or more as seed corpus contribution.

  1. After registration, membership subscription in 3 years block may be as follows:


Three years block subscription for Corporate
in India
Rs.1,00,000/-
Three years block subscription for Institution
in India
Rs.30,000/-
Three years block subscription for Individual
in India
Rs.1,000/-
Three years block subscription for individuals from abroad
$ 100.

Life Membership may be considered only for individuals as follows

Rs.30,000/- [India]
$ 1000 [Abroad]
Initial Group Members

Venkatakrishna Sastry <sastry.bvk@gmail.com>

Shrinivasa varakhedi <shrivara@gmail.com>

Leena Mehendale <leena.mehendale@gmail.com>,

Ramanujam CDAC/B <rama@cdac.in>,

Gnsprasanna@iiitb.ac.in" <gnsprasanna@iiitb.ac.in>,

Kavi Mahesh <drkavimahesh@gmail.com>,

LD Singh <ld.singh@fluidyn.com>

H.S. Puttanna" <puts555@yahoo.com>,

Roshan Makam <mvrmakam@yahoo.com>,

Guru prasad <sim_guru@yahoo.com>

J.Sreenivasamurthy - jsreenivasamurthy@gmail.com

Shrinivasa Varakhedi - shivara@gmail.com
-----------------------------------------------------------------------------
Comments --

Venkatakrishna Sastry sastry.bvk@gmail.com

11/19/12
to Omshrivarameramagnsprasannadrkavimaheshld.singhputs555mvrmakamsim_gurujsreenivasamur.shivaraOm
Namaste

1. Thanks for a good summary of the minutes of meeting.

2.  Do we prefer to keep  the name as 'Shruti-Science -Society / Sanskrit -Science-Society /Samskrutham -Science - Society'- the legal full name ?

3.  Some of the members - they have been in the deliberation; they are yet to get actively involved or even see the big picture. the copying of meeting invitation was to pool resource persons. The next step of financial's and active participation needs to be rechecked please.

Regards

BVK Sastry 

Om Vikas dr.omvikas@gmail.com

11/22/12
to Venkatakrishnashrivarameramagnsprasannadrkavimaheshld.singhputs555mvrmakamsim_gurujsreenivasamur.shivaraOm
My views are given below in black italics.
Regards .....   Om 

On 20 November 2012 11:00, Venkatakrishna Sastry <sastry.bvk@gmail.com> wrote:
Namaste

1. Thanks for a good summary of the minutes of meeting.
Thanks. 
2.  Do we prefer to keep  the name as 'Shruti-Science -Society / Sanskrit -Science-Society /Samskrutham -Science - Society'- the legal full name ? 
 
We need not hesitate to keep the term Sanskrit / Samskrutam - science society. Mad'm  Leena  Ji  may kindly discuss and conclude.
 
3.  Some of the members - they have been in the deliberation; they are yet to get actively involved or even see the big picture. the copying of meeting invitation was to pool resource persons. The next step of financial's and active participation needs to be rechecked please.

This is an initial draft. Core group may again discuss and finalize the list of possible promoter members for registration , and only those need to be approached.

Venkatakrishna Sastry sastry.bvk@gmail.com

11/22/12
to Omshrivarameramagnsprasannadrkavimaheshld.singhputs555mvrmakamsim_gurujsreenivasamur.shivaraOm
Namaste

I concur with Dr. Om Vikas notes below.

My preference in the order of choice for legal full  name, and brand creation as identity   is : 

(1)  Shruti (Gives the traditional flavor and brining to main stream the technical word and unique branding anchor . And in popular usage, as in any case, like W3C, it would end up as S3  [- just like Mohandas Karamchand Gandhi becomes MG ! ] No need to feel shy or toe the line of others.

(2) Samskrutham [- keeps focus on Indian Linguistic process] 

(3) Sanskrit. [ - The way world of oriental schools has projected tradition and called the vedic tradition - A given name , different from the original name].

I would go by Leena ji's wisdom.


Regards
BVK Sastry

Venkatakrishna Sastry sastry.bvk@gmail.com

11/28/12
to Omshrivarameramagnsprasannadrkavimaheshld.singhputs555mvrmakamsim_gurujsreenivasamur.shivaraOm
 Namaste

This is in furtherance of S3 society formation and related discussions.

1.  Here is a link which plans to provide the Traditional Nirukta (vedic words) online.
http://www.andhrabharati.com/dictionary/sanskrit/index.php

2.   Utility of online availability of such works is not disputed. To that extent, the use of available technology for scholars and general audience is highly appreciated. Such resources are aplenty across the globe - both in India and West, each following their preferred conventions. The convention of TITUS database at Harvard may not map to the Kyoto-Harvard of Japan or Omkaranada plan or Baraha/ Nudi / Brahmi  / ISCII et al. This causes many challenges in portability and search of texts, leading to issues of TEXT AUTHENTICITY / DOCUMENT INTEGRITY VALIDATION.

These issues when placed in security perspective, banking et al would be serious national technological issues; but when talked in the context of Samskrutham, it would be considered as ' least significant / irrelevant challenges by linguist over the mighty monarchs of Technology. 


3.      The link provides the classical text Nirukta in choice Indian  languages by transliteration, as facilitated by the software used / supported by the browser. Here are the challenges that come up, if one takes time to study each page- by transliteration and read for the Samskrutham voice.

           The point desired to make is this, in relation to the question Why Shruti in relation to Samskrutham :: Voice Primariness in relation to Devanagari script primariness and anchor, both of which are far   superior approaches compared to the current roman script/ phonetic model of human interface. Unless this primary modeling of human voice -language communication paradigm is solved and mapped , the design of even simple text-editor / a word pad will carry inherent genetic defects of design (- call it the Karma of script anchor).   : 
            Writing of Samskrutham in ALL Indian Scripts does not necessarily BRING out the One Hundred percent TRUE PHONETIC VALUE as DESIRED / DESIRABLE by use of DEVA-NAGARI SCRIPT with DIACRITIC MARKING (used for Vedic).

            The inherent challenge related , so subtle yet overlooked and approximated in current Techno -linguistics, carried forward as an unquestioned 'God like ' assumption is stated as below:

2-a) The scripting standard of VOICE in DEVANAGARI SCRIPT can be TRUELY EQUATED - REPRESENTED - TRANSPOSED - MACHINE STANDARDIZED , by each character and conjunct combination. (Yes, it works to a large extent, statistically; but exceptions are aplenty. Therefore a more primary approach of voice to visual as script would mark the definition of a research problem. This is the debate of ropaakshar -shadaakshar-vedakashar  and lipi-shaastra).

2-b)    The Diacritic marking system on Roman alphabet is a PERFECT MATCH for the TRUE PHONETIC of DEVANAGARI script and /or Other Brahmi derived Indian Language scripts. And , Therefore, the ROMAN SCRIPT anchored standards with SCRIPTING PRIMACY can be a good tool for Indian Language Technology development.  (This is a European /Colonial inheritance to India + Technologists unquestioned Standards platform hypothesis. This is NOT reviewed in its proper perspective of Non-Roman script initiatives / Indian Language Initiatives. S3society needs to address this. ).

2-c)   The representation of phonetics of human voice across indian languages uses
different scripting conventions; and along with that subtle changes in scripting conventions by langauge tag, there is a subtle flavor of language in the < script applied for a language writing context>. This is an issue that is NOT properly addressed by Indian Language specialists in the schema of Samskrutham- Prakrutham- Apabhramshas -Desha bhashas . This is a badly handled topic in social linguistics by indologists.  Both models need a thorough review for a proper adoption to human-machine context. This is an exercise of technology appropriate for language diversity needs.

3.   Looking back at the history of such electronic texts of tradition in digital devices has a history of at least fifty years ! Right from DOS days,  Non- Roman  scripts have fought for their space in digital devices ( as they had found in print media and type writer devices). The mapping / outlay of type-setting / typewriter keys was unique to each language and was human controlled / Linguist  defined.   

  Post 70's with the technology-market- explosive growth, the lead of  Roman script standards /English like language approach has continued unabated , as a default -defacto acceptance by developers-researchers and thrust on consumers. This work which started from the limited desktop operation has now extended to cyber space , consuming every domain of human communication operations : be it education, or enterprise, defence or social governance.

The fall out of this is steam roll march of technologist over linguist : Techno -linguist defining how Language representation should be done in the technology devices, thus shaping the social future of language -communication interface.  The current language usage including English, have undergone multi-morphed changes  due to the society where interactions are complex by the factors of humans-machines-devices complexities . If one were to identify just the social shades of english ( leave alone other language mixes) , the diversity could be mind boggling. The proficiency of  english of the college / adolescent youth on SMS will be of no use in appreciating even a good columnist writing in a current day English news paper ! What to speak of classical literature.

While many get mesmerised over the show of language on a technology device, many do not go to explore the deeper impact and damage these are brining along with it for the future of Languages- Voices and Traditions.

Time that an initiative like S3 takes a look at these scenarios. Many are happy to amass wealth for several future generations in anticipation that they do need it ! But these 'wealth-visionaries' forget to be the 'welfare- visionaries'  by neglecting to answer the question 'Why Wealth? Why Technology ? 

I rest my input here and aloow you to have your contempaltion please.

Regards

BVK Sastry


Venkatakrishna Sastry sastry.bvk@gmail.com

Attachments11/30/12
to Omshrivarameramagnsprasannadrkavimaheshld.singhputs555mvrmakamsim_gurujsreenivasamur.shivaraOm
Namaste

1.      This is further inputs on why S3C initiative is important, critical and relevant as an India initiative. The love of a value/ Samskrutham  needs to translate in to action in defending attack on the distortion / destruction of the value. The technology side is simply pushing its juggernaut engine, and is not waiting for any of our response or  approval. If we ned to defend and find a proper place for Samskrutham appropriate technology, then it becomes our proactive work, Same thing applies to Hindi /Marathi / Tamil /Telugu - every non-english like language, which tries to re-mold itself in to the architecture of english like /Roman alphabet standard phonetics and script model -standards technology.

Please dont get back to me telling :Machines is all about 0 and 1 ś, signals and processes. If it were that much alone, the digital technology would have been happy with punch card devices. The key point in growth of IT is an upward look from numeric computation to Language oriented communication,: move from Numeric Data  to Human Society Linguistic data processing and hoarding.

The machines are not designed as 'human brain processing the languages The reverse is being addressed : To re-engineer and train the brain to work on the design of the machines. The Indian Traditional initiative to map the right 'Bhashaa-Chandas vijnana'to the current Digital Language Technology Architecture is critical. This is  S3 effort.  

2.      The attached  survey document provides the shift of Data-Storage from analog to Digital mode.

URL: http://www.wcu.edu/ceap/houghton/readings/tech-trend_information-explosion.html

         The dangers of Big-Data management are already surfacing.  I am looking at this geo -technology impact from the perspective  of human language dynamics and communications, in a larger historic perspective. The erroneous, distorted human language ( script and voice) mapping in tech- devices and short  consideration in standards is going to be detrimental to human language-culture- connectivity and continuity across generations . This is more critical for Samskrutham / Vedic schools. No amount of Temple centric deliberations will bring out a solution to this Tech-attack. 


This is like  the difference between  'loving a living person'( which calls for a live active support) and loving  a long dead person'  by garlanding and erecting a street-statue and garlanding once a year. The way Mohandas Karamchand Gandhi is loved and honoured as the Father of Nation !  The traditional slang would have  been allowing parent to die miserably and celebrating the funeral on grand scale. Timing, Scale of investment, Direction and Speed are critical at this point for the S3 effort.


Regards

BVK Sastry


Venkatakrishna Sastry sastry.bvk@gmail.com

Attachments12/5/12
to AlkaOmshrivarameramagnsprasannadrkavimaheshld.singhputs555mvrmakamsim_gurujsreenivasamur.shivaraOm
Namaste

Here are some more inputs highlighting why S3 initiative should pick up speed  now.

1.   The attached file shows neurobiology related research studies on speech production  related complexities. The nuances of this issue are of critical importance in encoding vedic accents and voices for speech related standards deliberation in Human Machine Spoken system modeling.

The future directions pointed here can be used to pick up threads on 'Sanskrit for Computers / Representation of Vedic voice-script in digital media / Voice Primary Language Architecture  needed for Shruti Kranti upgrade./ Indian languages as Non-roman script -Non english like languages in Computational linguistics researching. (Some of these will be doctoral study topics at Yoga-Samskrutham University and PG projects).

2.  Thanks to Alka Irani; Euro-Asia collaboration and outreach possibility through Alka Irani, to tap resources at Vivek Nagpual - See file Attached providing contacts of IIIT   and Delhi based teams.

3.   We from India that was Bharath are still left with a slim opportunity to take leadership  in the global arena of IT to CT (Beyond BT / LT / E- Governance talk )  using the Samskrutham Human resources already in ICU phase in major institutions. The path seems to me to be   upgrade paradigm of Human Languages in Digital domain - with Voice Primary approach; simulating a human paradigm of Spoken systems of communication. This will benefit (a) all Non-Roman script + Non-English like Languages; (b) Help Spelling mode  English language developments to advance in to the foray of Spoken solutions beyond IVR .

     This is the current global relevance of Samskrutham for Computers - a three  decade old motivation revisited. Samskrutham defines the Human language process architecture of Thought transformation to communicative expression as speech in all languages. This is one of the major theme topics of investigation and research from the platform at  Yoga-Samskrutham University, USA, as my initiative.

Looking forward for your needful help.
-----------------------------------------------------------------------------------------